महाराष्ट्र : 216 विधायकों की संपत्ति 164 प्रतिशत बढ़ी

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार भी किस्मत आजमा रहे 216 विधायकों की संपत्ति में पिछले चुनाव से औसतन 164 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गयी है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और महाराष्ट्र इलेक्शन वाच द्वारा कराये गये अध्ययन के अनुसार, इस साल इन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.15 करोड़ रुपये हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:31 PM

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार भी किस्मत आजमा रहे 216 विधायकों की संपत्ति में पिछले चुनाव से औसतन 164 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गयी है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और महाराष्ट्र इलेक्शन वाच द्वारा कराये गये अध्ययन के अनुसार, इस साल इन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.15 करोड़ रुपये हो गयी है, जो 2009 में 4.97 करोड़ रुपये थी. इस एनजीओ ने 2009 के विधानसभा चुनाव में जीतनेवाले और बुधवार को होनेवाले चुनाव में एक बार फिर किस्मत आजमा रहे 216 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण कर ये निष्कर्ष निकाले. प्रत्येक उम्मीदवार की औसत संपत्ति बढ़ोतरी 8.17 करोड़ रुपये या 164 प्रतिशत रही. मालाबार हिल सीट से भाजपा के उम्मीदवार मंगल प्रभात लोढ़ा की संपत्ति में सर्वाधिक वृद्धि हुई है. 2009 में उनकी संपत्ति 68.64 करोड़ रुपये थी और इस साल 198.61 करोड़ रुपये हो गयी. जलगांव सीट से शिवसेना के उम्मीदवार सुरेश कुमार भीकमचंद जैन की संपत्ति 100 करोड़ रुपये बढ़ गयी. एनजीओ के अनुसार, फिर किस्मत आजमा रहे कांग्रेस के 62 विधायकों की औसत संपत्ति में 184 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, वहीं राकांपा के 51 विधायकों की जायदाद में 176 फीसदी का इजाफा हुआ है. भाजपा के 45 विधायकों ने संपत्ति में औसत 198 फीसदी बढ़ोतरी की जानकारी दी है. वहीं, शिवसेना के 36 विधायकों की संपत्ति में 172 प्रतिशत का इजाफा पिछले पांच साल में हुआ है. मनसे के आठ विधायकों की संपत्ति में औसत वृद्धि 294 प्रतिशत रही.

Next Article

Exit mobile version