बीडीओ व सीओ ने ग्रामीणों से जानकारी ली
नामकुम. हुवांगहातु में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में गड़बडी की शिकायत तथा निर्माणाधीन भवन को तोड़ने की चेतावनी के बाद बुधवार को नामकुम बीडीओ व सीओ मौके पर पहुंचे़ इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखीं. अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिया और इस दौरान कार्य स्थगित रखने की भी बात कही़ […]
नामकुम. हुवांगहातु में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में गड़बडी की शिकायत तथा निर्माणाधीन भवन को तोड़ने की चेतावनी के बाद बुधवार को नामकुम बीडीओ व सीओ मौके पर पहुंचे़ इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखीं. अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिया और इस दौरान कार्य स्थगित रखने की भी बात कही़ मौके पर जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर सहित कर्मचारी हसीबुल अंसारी, जीतन देवी, बाहा मुंडा, समराय पाहन, सुषमा देवी, सुभाष मुंडा, विमला मुंडा, शिवशंकर हजाम व डिंबा मुंडा सहित अन्य शामिल थे.