समाधि दिवस पर हुई साई बाबा की विशेष पूजा
बेड़ो. लापंुग प्रखंड के सरसा देवगांव स्थित साई मंदिर में बुधवार को साई बाबा की समाधि दिवस के अवसर पर बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गयी. शिरडी साई ग्राम विकास केंद्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रात: 5:15 बजे बाबा की काकड़ आरती की गयी. बाबा का शृंगार, मध्याह्न आरती, भोग […]
बेड़ो. लापंुग प्रखंड के सरसा देवगांव स्थित साई मंदिर में बुधवार को साई बाबा की समाधि दिवस के अवसर पर बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गयी. शिरडी साई ग्राम विकास केंद्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रात: 5:15 बजे बाबा की काकड़ आरती की गयी. बाबा का शृंगार, मध्याह्न आरती, भोग वितरण के बाद रात 10 बजे सेज आरती की गयी. सभी अनुष्ठान मंदिर के पुजारी आदित्य कुमार पांडेय व मनोज कुमार पांडेय ने कराये. मौके पर देवमोहन राम, सत्येंद्र भगत,जगेश्वर भगत, चंद्रसागर भगत, रामपाल भगत, कृष्णा भगत व तोलेया उरांव सहित अन्य मौजूद थे.