गुरु शिवेंदु 19 को रांची आयेंगे (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची : गुरु शिवेंदु लाहिड़ी (परपौत्र श्यामाचरण लाहिड़ी) अपने शिष्यों के अनुरोध पर दो दिनों के लिए रांची आ रहे हैं. रांची प्रवास के दौरान समयाभाव के कारण सामान्य भक्तों के लिए उनका प्रवचन नहीं हो पायेगा. क्रिया-योग दीक्षा का कार्यक्रम 19 अक्तूबर (रविवार) को सुबह 10 बजे से अशोकनगर के देवालय सभागार में होगा, […]
रांची : गुरु शिवेंदु लाहिड़ी (परपौत्र श्यामाचरण लाहिड़ी) अपने शिष्यों के अनुरोध पर दो दिनों के लिए रांची आ रहे हैं. रांची प्रवास के दौरान समयाभाव के कारण सामान्य भक्तों के लिए उनका प्रवचन नहीं हो पायेगा. क्रिया-योग दीक्षा का कार्यक्रम 19 अक्तूबर (रविवार) को सुबह 10 बजे से अशोकनगर के देवालय सभागार में होगा, जो 20 अक्तूबर तक चलेगा. अंतिम दिन दीक्षा का पुनर्मूल्यांकन सुबह 10 बजे से दो बजे तक होगा. दीक्षा के लिए इच्छुक भक्त सत्यलोक क्रिया योग समिति के डॉ एन दास बनर्जी के मोबाइल नंबर 9431354818 पर सम्पर्क कर सकते हैं.