लीज नवीकरण पर फैसला अब अगली कैबिनेट में

रांची : टाटा, सेल के लौह अयस्क लीज पर फैसला बुधवार की कैबिनेट में नहीं हो सका. बताया गया कि काफी देर से कैबिनेट विभाग के पास संचिका गयी थी. बैठक में इसे लाया गया पर मंत्रीगण इसमें और कुछ तकनीकी जानकारी चाहते थे. इसके लिए सरकार अगली कैबिनेट में इसे लाने का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:02 PM

रांची : टाटा, सेल के लौह अयस्क लीज पर फैसला बुधवार की कैबिनेट में नहीं हो सका. बताया गया कि काफी देर से कैबिनेट विभाग के पास संचिका गयी थी. बैठक में इसे लाया गया पर मंत्रीगण इसमें और कुछ तकनीकी जानकारी चाहते थे. इसके लिए सरकार अगली कैबिनेट में इसे लाने का निर्देश दिया. बताया गया कि अगली कैबिनेट की बैठक सोमवार तक किसी भी दिन बुलायी जा सकती है. सूत्रों ने बताया कि टाटा, सेल, रुंगटा माइंस,ओएंडएम, एचसीएल और एसीसी के लीज नवीकरण की फाइल अंतिम समय में कैबिनेट के पास आयी थी.

Next Article

Exit mobile version