पैसे की कोई कमी नहीं होने देंगे : सांसद संजीव कुमार

हाइकोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने किया अभिनंदनरांची : झारखंड हाइकोर्ट परिसर स्थित एडवोकेट्स हॉल में बुधवार को झामुमो के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार का अभिनंदन किया गया. एडवोकेट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. मौके पर सांसद श्री कुमार ने कहा कि पहले वे अधिवक्ता हैं, उसके बाद सांसद. उन्होंने अपने सांसद कोटे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:02 PM

हाइकोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने किया अभिनंदनरांची : झारखंड हाइकोर्ट परिसर स्थित एडवोकेट्स हॉल में बुधवार को झामुमो के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार का अभिनंदन किया गया. एडवोकेट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. मौके पर सांसद श्री कुमार ने कहा कि पहले वे अधिवक्ता हैं, उसके बाद सांसद. उन्होंने अपने सांसद कोटे से 40 लाख रुपये झारखंड स्टेट बार काउंसिल को दिया है. राशि स्वीकृत भी हो गयी है. संजीव कुमार ने कहा कि पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. उस राशि से सभी जिलों में अवस्थित कोर्ट में फ्रैंकलीन मशीन, वाटर कूलर, जेनरेटर आदि लगाये जायेंगे. एडवोकेट्स एसोसिएशन ने उनसे ई-लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाओं के लिए फंड उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version