बिजली विभाग की ओर से बिल सुधार कैंप लगाया गया
रांची. बिजली विभाग की ओर से बुधवार को रांची के कोकर, न्यू कैपिटल, डोरंडा, रांची पश्चिम, रांची केंद्रीय, रांची पूर्वी व खूंटी प्रमंडल में कैंप लगाया गया. इसमें 66 नया कनेक्शन व 187 बिल सुधार के लिए आवेदन आये थे. कई शिकायतों का निबटारा कर दिया गया. वहीं जिन शिकायतों का निबटारा नहीं हो सका […]
रांची. बिजली विभाग की ओर से बुधवार को रांची के कोकर, न्यू कैपिटल, डोरंडा, रांची पश्चिम, रांची केंद्रीय, रांची पूर्वी व खूंटी प्रमंडल में कैंप लगाया गया. इसमें 66 नया कनेक्शन व 187 बिल सुधार के लिए आवेदन आये थे. कई शिकायतों का निबटारा कर दिया गया. वहीं जिन शिकायतों का निबटारा नहीं हो सका है, उनका निबटारा एक सप्ताह के अंदर कर दिया जायेगा. रांची सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता डीएन साहू ने कहा कि उनके यहां पांच नया कनेक्शन व नौ बिल सुधारने का आवेदन आया था, जिसमें बिल सुधार का निबटारा कर दिया गया है. नया कनेक्शन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर कनेक्शन दे दिया जायेगा.