आइफोन 6 की बिक्री कल से
फोटो हैरांची : राजधानी के लोगों के लिए आइफोन 6 का इंतजार अब समाप्त होनेवाला है. शुक्रवार से इस फोन की डिलीवरी शुरू हो जायेगी. कंपनी ने इसे दो साइज 4.7 इंच व 5.5 इंच में पेश किया है. आइफोन 6 व आइफोन 6 प्लस के नाम से इन्हें पेश किया जा रहा है. आइफोन […]
फोटो हैरांची : राजधानी के लोगों के लिए आइफोन 6 का इंतजार अब समाप्त होनेवाला है. शुक्रवार से इस फोन की डिलीवरी शुरू हो जायेगी. कंपनी ने इसे दो साइज 4.7 इंच व 5.5 इंच में पेश किया है. आइफोन 6 व आइफोन 6 प्लस के नाम से इन्हें पेश किया जा रहा है. आइफोन 6 की मोटाई 6.9 एमएम व 6 प्लस की 7.1 एमएम है. इसके कोने कर्व हैं. मोबाइल को आकर्षक लुक दिया गया है. लोगों को 16 जीबी, 64 जीबी व 128 जीबी का ऑप्शन दिया गया है. मोबाइल में 64 बीट डेस्कटॉप क्लास आर्किटेक्चर, नयी ए8 चिप से इसे गति मिलती है. साथ ही एम8 मोशन कोप्रोसेसर भी है. मोबाइल वर्ल्ड से इसकी डिलीवरी होगी. यह जानकारी देते हुए स्टोर संचालक संदीप खेमका ने बताया कि 16 जीबी की कीमत 53,500 व 62,500 रुपये, 64 जीबी की 62,500 व 71,500 रुपये तथा 128 जीबी की 71,500 व 80500 रुपये कीमत में उपलब्ध कराया गया है. मोबाइल मे आइसाइट कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन फोटो खींच सकता है. ए8 चिप व आइओएस8 के कारण इसमें गेमिंग अनुभव भी बेहतरीन हो जाता है. मोबाइल को तीन रंगों में उतारा जा रहा है.