पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
15 हुसपीएच 02-वाहनों की जांच करते अधिकारीहैदरनगर (पलामू). थाना पुलिस ने देवी मंदिर मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. नेतृत्व एसआइ आशिष खाखा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व ट्रैफिक नियम के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. बगैर कागजात के आधा दर्जन से अधिक बाइक को जब्त किया गया है. […]
15 हुसपीएच 02-वाहनों की जांच करते अधिकारीहैदरनगर (पलामू). थाना पुलिस ने देवी मंदिर मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. नेतृत्व एसआइ आशिष खाखा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व ट्रैफिक नियम के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. बगैर कागजात के आधा दर्जन से अधिक बाइक को जब्त किया गया है. अभियान में हवलदार किशन बिहारी तिवारी सहित कई जवान शामिल थे.