320 लीटर शराब व 1300 किलो जावा जब्त….ओके
-उत्पाद विभाग ने खूंटी में मारा छापाखूंटी. एसडीओ घोलप रमेश गोरख के निर्देश पर बुधवार को उत्पाद विभाग रांची के अधिकारियों कीटीम ने खूंटी में छापेमारी अभियान चलाया. उत्पाद विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर सुरेश राम के नेतृत्व में बाजारटांड़ में छापेमारी कर 120 लीटर महुआ शराब, बड़ाइक टोली से 50 लीटर शराब व 1000 […]
-उत्पाद विभाग ने खूंटी में मारा छापाखूंटी. एसडीओ घोलप रमेश गोरख के निर्देश पर बुधवार को उत्पाद विभाग रांची के अधिकारियों कीटीम ने खूंटी में छापेमारी अभियान चलाया. उत्पाद विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर सुरेश राम के नेतृत्व में बाजारटांड़ में छापेमारी कर 120 लीटर महुआ शराब, बड़ाइक टोली से 50 लीटर शराब व 1000 किलो जावा, महादेव टोली से 100 लीटर शराब व 200 किलो जावा, तूतटोली से 30 लीटर शराब तथा डहगुटू से 20 लीटर देशी शराब व 100 किलो जावा बरामद किया. छापेमारी अभियान से अवैध तरीके से शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया है. समचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि छापेमारी जारी रहेगी. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के ओमप्रकाश तांती व प्रीतिनंद भगत(दोनों इंस्पेक्टर), राजनाथ सिंह व रजनीश कुमार(दोनों सबइंस्पेक्टर), झमन कुजूर(अवर निरीक्षक) सहित खूंटी पुलिस के अधिकारी शामिल थे.