एक माह तक मैनुअल तरीके से अनाज बांटने का आदेश…ओके

फोटो – 1 – एसडीओ पीडीएस दुकान का निरीक्षण करतेसोनाहातू. प्रखंड में बायोमेट्रिक्स सिस्टम फेल हो जाने के कारण 15 अक्तूबर को चावल दिवस पर अनाज का वितरण नहीं हो सका. इस दौरान बुंडू एसडीओ संदीप सिंह, बीडीओ रतन सिंह और बीएसओ रंजीत नारायण सिंह ने प्रखंड की दर्जनों जन वितरण प्रणाली की दुकानों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:02 PM

फोटो – 1 – एसडीओ पीडीएस दुकान का निरीक्षण करतेसोनाहातू. प्रखंड में बायोमेट्रिक्स सिस्टम फेल हो जाने के कारण 15 अक्तूबर को चावल दिवस पर अनाज का वितरण नहीं हो सका. इस दौरान बुंडू एसडीओ संदीप सिंह, बीडीओ रतन सिंह और बीएसओ रंजीत नारायण सिंह ने प्रखंड की दर्जनों जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया. साथ ही वितरण पंजी, कैसमेमो आदि की जांच की. अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेट सिग्नल कमजोर होने के कारण बायोमेट्रिक्स का हैंड डिवाइस काम नहीं कर रहा है. इधर, समस्या की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त ने एक माह तक मैनूअल तरीके से राशन वितरण का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version