राज्य में पढ़े-लिखे युवकों की स्थिति चिंताजनक, मैट्रिक पास 5.43 लाख युवा निबंधित बेरोजगार

रांची: झारखंड में निबंधित बेरोजगारों की संख्या 11.54 लाख से अधिक है. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से संचालित 44 नियोजनालयों में इन बेरोजगारों के नाम निबंधित हैं. इनमें 9,57,766 युवक और 1,97,162 युवतियां हैं. इनमें सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति संवर्ग की छात्र-छात्रएं हैं. राज्य में 24.9 फीसदी एसटी बेरोजगारों ने अपना निबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 1:24 AM

रांची: झारखंड में निबंधित बेरोजगारों की संख्या 11.54 लाख से अधिक है. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से संचालित 44 नियोजनालयों में इन बेरोजगारों के नाम निबंधित हैं. इनमें 9,57,766 युवक और 1,97,162 युवतियां हैं.

इनमें सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति संवर्ग की छात्र-छात्रएं हैं. राज्य में 24.9 फीसदी एसटी बेरोजगारों ने अपना निबंधन कराया है. सामान्य वर्ग के 22.4 प्रतिशत और अनुसूचित जाति के 12.3 फीसदी निबंधित बेरोजगार हैं. इनमें मैट्रिक पास निबंधित बेरोजगारों की संख्या सबसे अधिक है. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार 5.43 लाख से अधिक मैट्रिक पास बेरोजगार निबंधित हैं. 12वीं और इंटरमीडिएट पास बेरोजगारों का आंकड़ा 3.46 लाख से अधिक है. इन बेरोजगारों में स्नातक पास 1.36 लाख से अधिक हैं. बेरोजगार निबंधित उम्मीदवारों में मानद उपाधि प्राप्त करनेवाले 21 लाभुक भी हैं. पोस्ट ग्रेजुएट पास 9738 लोग भी बेरोजगारों की श्रेणी में हैं. सरकार की ओर से इन नियोजनालयों को रोजगार पाने की दिशा में वन स्टॉप प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां योग्यता आधार पर रोजगार व प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है.

नौ श्रेणियों में होता है निबंधन

राज्य के नियोजनालयों में नौ श्रेणियों में निबंधन होता है. इनमें सर्टिफिकेट और प्रशिक्षित, अनस्किल्ड, डॉक्टरेट, पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, डिप्लोमा स्तरीय पाठय़क्रम, आइटीआइ होल्डर, 12वीं पास और दसवीं पास योग्यता धारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version