केडीएच खदान बंद कराने की चेतावनी …ओके
खलारी. जेहलीटांड़ विश्रामपुर के रैयत हीरामन भोगता ने एनके एरिया के महाप्रबंधक को एक पत्र सौंपा है. पत्र में श्री भोगता ने लिखा है कि एक माह कि भीतर उनकी जमीन के बदले नौकरी नहीं दी गयी, तो केडीएच खदान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया जायेगा. मालूम हो कि प्रबंधन और हीरामन भोगता […]
खलारी. जेहलीटांड़ विश्रामपुर के रैयत हीरामन भोगता ने एनके एरिया के महाप्रबंधक को एक पत्र सौंपा है. पत्र में श्री भोगता ने लिखा है कि एक माह कि भीतर उनकी जमीन के बदले नौकरी नहीं दी गयी, तो केडीएच खदान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया जायेगा. मालूम हो कि प्रबंधन और हीरामन भोगता के बीच हुई वार्ता के बाद 13 अक्तूबर को प्रबंधन ने एक माह के भीतर नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया था.