सीसीएल ने छात्रवृत्ति व खेल सामग्री बांटी …ओके
तस्वीर 01 स्कूल में खेल सामग्री देते सीसीएल अधिकारीपिपरवार. सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत पिपरवार परियोजना द्वारा बुधवार को न्यू मॉडर्न इंगलिश मीडियम स्कूल न्यू मंगरदहा को छात्रवृत्ति व खेल सामग्री प्रदान की. परियोजना के कार्मिक अधिकारी अतानू चौधरी व अभिषेक आनंद ने स्कूल के प्रिंसिपल उमेश चंद्र केसरी को 64,240 रुपये का चेक […]
तस्वीर 01 स्कूल में खेल सामग्री देते सीसीएल अधिकारीपिपरवार. सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत पिपरवार परियोजना द्वारा बुधवार को न्यू मॉडर्न इंगलिश मीडियम स्कूल न्यू मंगरदहा को छात्रवृत्ति व खेल सामग्री प्रदान की. परियोजना के कार्मिक अधिकारी अतानू चौधरी व अभिषेक आनंद ने स्कूल के प्रिंसिपल उमेश चंद्र केसरी को 64,240 रुपये का चेक सौंपा. साथ ही स्कूली बच्चों के बीच क्रिकेट, फुटबॉल व वॉलीबॉल किट, कैरम बोर्ड, लूडो व चेस आदि का वितरण किया गया.