सीसीएल सीवीओ ने किया पिपरवार का दौरा…ओके

पिपरवार. सीसीएल के चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) अरविंद प्रसाद ने बुधवार को सीसीएल जीएम इएंडएम एके सिंह, जीएम इएंडटी श्री दास व एसके सिंह के साथ पिपरवार का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने साइडिंग, वाशरी व पिपरवार खदान में चलने वाली इनपिट क्रशर मशीन और सरफेस माइनर मशीन का निरीक्षण किया. साथ ही आरएफआइडी सिस्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

पिपरवार. सीसीएल के चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) अरविंद प्रसाद ने बुधवार को सीसीएल जीएम इएंडएम एके सिंह, जीएम इएंडटी श्री दास व एसके सिंह के साथ पिपरवार का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने साइडिंग, वाशरी व पिपरवार खदान में चलने वाली इनपिट क्रशर मशीन और सरफेस माइनर मशीन का निरीक्षण किया. साथ ही आरएफआइडी सिस्टम को जल्द-से-जल्द चालू करने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की. विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद श्री प्रसाद मुख्यालय लौट गये.

Next Article

Exit mobile version