जुगेश्वर गंझू फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू ….ओके
पिपरवार. बचरा स्थित चार नंबर फुटबॉल ग्राउंड में बुधवार से जुगेश्वर गंझू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. सीसीएल फुटबॉल टीम द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में 16 टीमों हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट के पहले दिन मिलन क्लब पतरातू व बिरसा स्पोर्टिंग क्लब सिदरौल के बीच उदघाटन मैच खेला गया, जिसमें पतरातू की टीम 2-1 से […]
पिपरवार. बचरा स्थित चार नंबर फुटबॉल ग्राउंड में बुधवार से जुगेश्वर गंझू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. सीसीएल फुटबॉल टीम द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में 16 टीमों हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट के पहले दिन मिलन क्लब पतरातू व बिरसा स्पोर्टिंग क्लब सिदरौल के बीच उदघाटन मैच खेला गया, जिसमें पतरातू की टीम 2-1 से विजयी रही. मैन ऑफ द मैच का खिताब लक्की कुमार को दिया गया.