महिला सशक्तीकरण पर कार्यक्रम 20 को, 15 हजार महिलाएं शामिल होंगी

तसवीर ट्रैक पर है- डीसी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लियावरीय संवाददाता, रांचीमहिला सशक्तीकरण पर 20 अक्तूबर को खेलगांव में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी की डीसी विनय कुमार चौबे ने समीक्षा की. इसमें राज्य की 15 हजार महिलाएं शामिल होंगी. बुधवार को उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में आनेवाली महिलाओं को लाने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

तसवीर ट्रैक पर है- डीसी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लियावरीय संवाददाता, रांचीमहिला सशक्तीकरण पर 20 अक्तूबर को खेलगांव में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी की डीसी विनय कुमार चौबे ने समीक्षा की. इसमें राज्य की 15 हजार महिलाएं शामिल होंगी. बुधवार को उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में आनेवाली महिलाओं को लाने व ले जाने के लिए बीडीओ व जिला परिवहन पदाधिकारी को उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. नजदीक के प्रखंडों कांके, रातू, नामकुम, ओरमांझी व अनगड़ा प्रखंड के बीडीओ को निर्देश दिया कि वे छोटे वाहनों का भी प्रयोग करें. कार्यक्रम के दौरान दो हजार लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया जायेगा. डीसी ने बताया कि स्टेडियम में चार टावरों के जरिये प्रवेश कराया जायेगा. कार्यक्रम स्थल के समीप 30 स्टॉल भी लगाये जायेंगे, जहां स्वास्थ्य चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इस मौके पर डीडीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक रामलखन गुप्ता, एनएन वर्मा, अशोक कुमार सिंह, डॉ गोपाल श्रीवास्तव, शिवचरण मरांडी, राजेश कुमार समेत सारे बीडीओ व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version