आया दीपों का त्योहार दीवाली

14 चांद 3 : दीप बनाते कुम्हार. (फोटो-अरशद आजमी )बारियातू. दीपों का त्योहार दीपावली 23 अक्तूबर को है. लोग तैयारी में जुट गये हैं. गांव, टोला, शहर, मोहल्ले में साफ -सफाई जारी है. प्रखंड के कामेश्वर प्रजापति, लल्लू प्रजापति, बिनेश्वर प्रजापति, रोदन प्रजापति, रामवृक्ष प्रजापति समेत अन्य कुम्हार मिट्टी के दीप व खिलौने बनाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

14 चांद 3 : दीप बनाते कुम्हार. (फोटो-अरशद आजमी )बारियातू. दीपों का त्योहार दीपावली 23 अक्तूबर को है. लोग तैयारी में जुट गये हैं. गांव, टोला, शहर, मोहल्ले में साफ -सफाई जारी है. प्रखंड के कामेश्वर प्रजापति, लल्लू प्रजापति, बिनेश्वर प्रजापति, रोदन प्रजापति, रामवृक्ष प्रजापति समेत अन्य कुम्हार मिट्टी के दीप व खिलौने बनाने में व्यस्त हैं.

Next Article

Exit mobile version