बाइपास चौक बन गया है शराबियों का अड्डा

लातेहार. शहर का अति व्यस्त बाइपास चौक शाम ढलते ही शराबियों एवं गंजेडि़यों के अड्डे के रूप में तब्दील हो जाता है. चौक एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध देशी शराब दुकानों पर पैमाने छलकने लगते हैं. बाइपास चौक से ही बहेराटांड़, राजहार एवं चटनाही आदि जगहों के लिए रास्ता निकलता है. उक्त स्थानों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

लातेहार. शहर का अति व्यस्त बाइपास चौक शाम ढलते ही शराबियों एवं गंजेडि़यों के अड्डे के रूप में तब्दील हो जाता है. चौक एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध देशी शराब दुकानों पर पैमाने छलकने लगते हैं. बाइपास चौक से ही बहेराटांड़, राजहार एवं चटनाही आदि जगहों के लिए रास्ता निकलता है. उक्त स्थानों पर देशी शराब बेचने की कई दुकानें हैं. इस कारण भी बाइपास चौक पर हमेशा शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं ठेले-खोमचे एवं बाइपास चौक में लगनेवाले टेंपो में गंजेडि़यों को गांजा पीते अक्सर देखा जा सकता है. शाम ढलते ही शरीफों का यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है. शराबियों द्वारा आती-जाती महिलाओं को देख कर फब्तियां कसी जाती है. मंगलवार को प्रशासन द्वारा बाजारटांड़ में अवैध शराब बेचनेवालों को खदेड़ा गया था. स्थानीय लोगों ने बाइपास चौक में भी ऐसी ही कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version