माले का प्रतिवाद मार्च, प्रदर्शन
15 मनिका 1 – प्रतिवाद मार्च में शामिल माले कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, मनिकाप्रखंड भाकपा माले कमेटी ने बुधवार को प्रतिवाद मार्च निकाला़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. मौके पर प्रखंड सचिव मुनेश्वर सिंह ने कहा कि मनिका प्रखंड हर दृष्टि से पिछड़ा हुआ क्षेत्र है. बारिश नहीं होने के कारण यहां खेती पर गहरा […]
15 मनिका 1 – प्रतिवाद मार्च में शामिल माले कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, मनिकाप्रखंड भाकपा माले कमेटी ने बुधवार को प्रतिवाद मार्च निकाला़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. मौके पर प्रखंड सचिव मुनेश्वर सिंह ने कहा कि मनिका प्रखंड हर दृष्टि से पिछड़ा हुआ क्षेत्र है. बारिश नहीं होने के कारण यहां खेती पर गहरा प्रभाव पड़ा है़ किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. धनेश्वर सिंह ने कहा कि प्रखंड से लोगों का लगातार पलायन हो रहा है़ मनरेगा योजना में भारी लूट हो रही है, लेकिन अफसरों व जन प्रतिनिधियों को यह दिखायी नहीं दे रहा है़ उन्होंने प्रखंड में राशन की कालाबाजारी के खिलाफ भी आवाज उठायी. प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्री मांग पत्र प्रखंड कार्यालय को सौंपा गया. मांग पत्र में लातेहार जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने, किसानों को फसल का मुआवजा देने, 10 रुपये में गरीबों को धोती-साड़ी देने, मनरेगा में कार्य मांगने पर प्रावधान के तहत काम व समय पर मजदूरी देने समेत कई मांग शामिल है. मौके पर बच्चन सिंह, इंद्रदेव सिंह, हाफिज अंसारी, आशिक अंसारी, मकसूद अंसारी, बीरबल सिंह, सीतलवा देवी, राजमति देवी समेत कई लोग शामिल थे़