तूफान ने महिला की जान
गारू. चक्रवाती तूफान हुदहुद से सहोदरी देवी (पति बैजनाथ सिंह) की मौत हो गयी. मृतका प्रखंड के हेसवा गांव की रहनेवाली थी. जानकारी के अनुसार सहोदरी देवी (55 वर्ष) मंगलवार की रात करीब नौ बजे घर से बाहर निकली थी. उसी समय तेज आंधी चलने के कारण वह गिर पड़ी. उसकी तत्काल मौत हो गयी. […]
गारू. चक्रवाती तूफान हुदहुद से सहोदरी देवी (पति बैजनाथ सिंह) की मौत हो गयी. मृतका प्रखंड के हेसवा गांव की रहनेवाली थी. जानकारी के अनुसार सहोदरी देवी (55 वर्ष) मंगलवार की रात करीब नौ बजे घर से बाहर निकली थी. उसी समय तेज आंधी चलने के कारण वह गिर पड़ी. उसकी तत्काल मौत हो गयी. वह वृद्धा पेंशन धारी थी. बीडीओ अरविंद कुमार लाल ने मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने की बात कही है