श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण आज
फोटो—लोगों एवं जज का फोटो लगाना है. संवाददाता, रांची प्रभात खबर द्वारा आयोजित श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता के विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कृत किया जायेगा. होटल मेपल वुड में संध्या चार बजे से पूजा कमेटी मिलन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता और विशिष्ट […]
फोटो—लोगों एवं जज का फोटो लगाना है. संवाददाता, रांची प्रभात खबर द्वारा आयोजित श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता के विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कृत किया जायेगा. होटल मेपल वुड में संध्या चार बजे से पूजा कमेटी मिलन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह होंगे. गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर राजधानी में भव्य आयोजन करनेवाली दुर्गा पूजा समितियों का चयन निर्णायक मंडली द्वारा किया गया है. निर्णायक मंडली के सदस्यों में महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी, पूर्व चेंबर अध्यक्ष अर्जुन जालान व विकास सिंह, कलाकार अमिताभ मुखर्जी एवं व्यवसायी वेद मिनोचा शामिल थे. निर्णायक मंडली की टीम ने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया एवं बारीकी से पंडाल, उसकी आंतरिक सज्जा एवं अन्य बिंदुओं पर विचार कर अपना निर्णय दिया है. कार्यक्रम में सभी पूजा कमेटी के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.