डेंगू से एक मरीज की रिम्स में मौत (पढ़ कर लगायें)

धनबाद के मटकुरिया निवासी उमेश कुमार विश्वकर्मा की हुई मौत संवाददाता, रांची/ धनबाद रिम्स में इलाज के दौरान धनबाद के मटकुरिया निवासी उमेश कुमार विश्वकर्मा (34) की मौत मंगलवार की रात को हो गयी. उमेश का इलाज रिम्स में एक सप्ताह पहले से चल रहा था. भाई मनीष विश्वकर्मा ने बताया कि पांच अक्तूबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

धनबाद के मटकुरिया निवासी उमेश कुमार विश्वकर्मा की हुई मौत संवाददाता, रांची/ धनबाद रिम्स में इलाज के दौरान धनबाद के मटकुरिया निवासी उमेश कुमार विश्वकर्मा (34) की मौत मंगलवार की रात को हो गयी. उमेश का इलाज रिम्स में एक सप्ताह पहले से चल रहा था. भाई मनीष विश्वकर्मा ने बताया कि पांच अक्तूबर को बीमार होने पर पीएमसीएच इलाज के लिए लाये थे. वहां दो तीन दिन रहने के बाद बीमारी पकड़ में नहीं आयी. वहां से बोकारो बीजीएच लाया गया. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद डेंगू होने की पुष्टि की. इसके बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया था. मौत के बाद बुधवार को उनके शव को मटकुरिया (घुरनी जोरिया) स्थित आवास में लाया गया. जानकारी होने पर सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, चंदन पासवान ने मामले की जानकारी एसडीओ को दी. एसडीओ ने बताया कि बीडीओ के नाम से आवेदन देने पर मुआवजा देने पर विचार किया जायेगा.डेंगू के लक्षण- तेज बुखार- मांसपेशियों में तेज दर्द – हड्डी में दर्द बचाव- मच्छरदानी का प्रयोग करे- कुलर एवं पॉट के पानी को बदले.- आसपास गंदगी नहीं जमा होने दे.

Next Article

Exit mobile version