नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी
रांची: अरगोड़ा थाना में बुधवार को कडरू निवासी नसीम खान ने नौकरी दिलाने के नाम करीब 28 हजार रुपये धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है. जिसमें धोखाधड़ी का आरोप जॉब पोर्टल जॉब धमका पर है. पुलिस के अनुसार नसीम खान ने नौकरी के लिए जॉब पोर्टल जॉब धमका में रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके लिए […]
रांची: अरगोड़ा थाना में बुधवार को कडरू निवासी नसीम खान ने नौकरी दिलाने के नाम करीब 28 हजार रुपये धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है. जिसमें धोखाधड़ी का आरोप जॉब पोर्टल जॉब धमका पर है. पुलिस के अनुसार नसीम खान ने नौकरी के लिए जॉब पोर्टल जॉब धमका में रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके लिए उसने रुपये भी दिये थे. लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.