अतिक्रमण की जांच करने का आदेश
रांची. चुटिया मकचुन टोली में नगर निगम की भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निगम सीइओ ने इसकी जांच का आदेश दिया है. बाजार शाखा को दिये गये आदेश में सीइओ ने तीन दिन में इसकी रिपोर्ट मांगी है. ज्ञात हो कि मोहल्ले के लोगों ने भुवन महतो […]
रांची. चुटिया मकचुन टोली में नगर निगम की भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निगम सीइओ ने इसकी जांच का आदेश दिया है. बाजार शाखा को दिये गये आदेश में सीइओ ने तीन दिन में इसकी रिपोर्ट मांगी है. ज्ञात हो कि मोहल्ले के लोगों ने भुवन महतो के द्वारा सरकारी मैदान पर अतिक्रमण करने संबंधी शिकायती ज्ञापन सीइओ को दिया था, जिस पर सीइओ ने यह कदम उठाया.