ओडि़शा के तीन जिलों में सार्वजनिक यातायात व्यवस्था बहाल

कोरापुट (ओडि़शा). ओडि़शा के तीन जिलों कोरापुट, मलकानगिरी और रायगढ़ में ‘हुदहुद’ से प्रभावित सार्वजनिक यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गयी है. ओएसआरटीसी (जेपोर) के जिला परिवहन प्रबंधक राजेंद्र पुजारी ने कहा, ‘सड़कें साफ कर दिये जाने पर हमारी सभी बसों ने मंगलवार से अपने नियमित मार्गों पर चलना शुरू कर दिया है. इनमें नाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

कोरापुट (ओडि़शा). ओडि़शा के तीन जिलों कोरापुट, मलकानगिरी और रायगढ़ में ‘हुदहुद’ से प्रभावित सार्वजनिक यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गयी है. ओएसआरटीसी (जेपोर) के जिला परिवहन प्रबंधक राजेंद्र पुजारी ने कहा, ‘सड़कें साफ कर दिये जाने पर हमारी सभी बसों ने मंगलवार से अपने नियमित मार्गों पर चलना शुरू कर दिया है. इनमें नाइट एक्सप्रेस बसें भी शामिल हैं. आंध्रप्रदेश की ओर जानेवाली बसों की सेवा भी बहाल कर दी गयी है.’ दक्षिणी ओडि़शा में ओडि़शा राज्य सड़क परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) द्वारा संचालित 100 से ज्यादा बसें और सभी निजी बसें चक्रवात के कारण रविवार से ही सड़कों से गायब थीं. हालांकि, कोरापुट से विभिन्न इलाकों की ओर जानेवाली रेल सुविधाएं अभी भी प्रभावित ही हैं. जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सपे्रस को मंगलवार को रायगढ़ में ही रोक दिया गया और जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस की यात्रा को टीटलागढ़ में ही समाप्त कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version