अरुणाचल, जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न हिस्से : स्वराज

नयी दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर भारत के ‘अभिन्न और अहस्तांतरणीय’ हिस्से हैं और यह बात उच्च स्तर सहित चीन को स्पष्ट रूप से बता दी गयी है. कांग्रेस सांसद मुल्लापल्ली रामचंद्रन को लिखे एक पत्र में सुषमा स्वराज ने, चीन द्वारा अपनी सेना को एक विवादित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

नयी दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर भारत के ‘अभिन्न और अहस्तांतरणीय’ हिस्से हैं और यह बात उच्च स्तर सहित चीन को स्पष्ट रूप से बता दी गयी है. कांग्रेस सांसद मुल्लापल्ली रामचंद्रन को लिखे एक पत्र में सुषमा स्वराज ने, चीन द्वारा अपनी सेना को एक विवादित नक्शे का वितरण किये जाने पर जतायी गयी उनकी चिंता से सहमति जतायी है. रामचंद्रन ने 22 जुलाई को लोकसभा में यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि चीन अपनी सेना को ‘विवादित अद्यतन नक्शा’ वितरित कर अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने जानना चाहा था कि क्या चीनी नेताओं के साथ हाल ही में हुए विचारविमर्श के दौरान यह मुद्दा उठाया गया था. स्वराज ने रामचंद्रन को लिखे पत्र में कहा, ‘चीन भारत और अपने बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विवाद उठाता है. पूर्वी हिस्से में चीन अरुणाचल प्रदेश राज्य में भारतीय भूभाग के करीब 90,000 वर्ग किमी हिस्से पर अपना दावा करता है.’ कहा कि जम्मू कश्मीर में चीन ने करीब 38,000 वर्ग किमी भारतीय भूभाग पर कब्जा कर रखा है. इसके अलावा, चीन और पाकिस्तान के बीच 2 मार्च, 1963 में तथाकथित चीन पाकिस्तान ‘सीमा करार’ पर हस्ताक्षर किये गये, जिसके तहत पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय भूभाग का 5,180 वर्ग किमी हिस्सा चीन को सौंप दिया. उन्होंने पत्र में कहा, ‘सच तो यह है कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न और अहस्तांतरणीय हिस्से हैं और चीन को उच्च स्तर सहित कई बार यह बात स्पष्ट रूप से बतायी जा चुकी है.’

Next Article

Exit mobile version