जादू की झप्पी बढ़ती उम्र में अच्छी
एजेंसियां, नयी दिल्लीदुनिया के कई शोधों में यह साफ हो गया है कि गले मिलने से न केवल फील गुड वाले हामार्ेंस शरीर में स्रावित होते हैं, बल्कि मन भी शांत होता है. जादू की झप्पी लेना या देना यानी गले मिलना बढ़ती उम्र के लोगों के लिए फिट रहने का सबसे अच्छा उपचार है.ऐसे […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीदुनिया के कई शोधों में यह साफ हो गया है कि गले मिलने से न केवल फील गुड वाले हामार्ेंस शरीर में स्रावित होते हैं, बल्कि मन भी शांत होता है. जादू की झप्पी लेना या देना यानी गले मिलना बढ़ती उम्र के लोगों के लिए फिट रहने का सबसे अच्छा उपचार है.ऐसे होता है फायदाकैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा किये गये शोध के अनुसार बढ़ती उम्र के कारण शरीर में ऐसे रसायनों की कमी हो जाती है जो हड्डियों और जोड़ों में दर्द से राहत दिलाते हैं. गले मिलने से मानव शरीर को पर्याप्त मात्रा में हामार्ेंस मिल जाते हैं जिससे हड्डियों का दर्द कम हो जाता है और हम खुद को पहले की तुलना में जवां महसूस करने लगते हैं.मन हल्का होता हैजब आप किसी को गले लगाते हैं तो उसे सीधे-सीधे यह महसूस कराते हैं कि आप उसकी केयर करते हैं. इससे दोनों को ही काफी अच्छा महसूस होता है. यही नहीं, हग थैरेपी से जुड़े लोगों का मानना है कि जब इनसान परेशानी या निराशा से घिरा होता है तब उस पर बातों का असर नहीं होता. वहीं, गर्मजोशी के साथ गले लगाने से उसका मन हल्का हो जाता है.