गुजरात तट के नजदीक तटरक्षक बल ने 14 पाक मछुआरों को पकड़ा
अहमदाबाद. तटरक्षक बल ने बुधवार को भारतीय जलक्षेत्र में घुसी एक पाकिस्तानी नौका का पीछा किया. इसमें सवार 14 मछुआरों को गुजरात के अपतटीय क्षेत्र में मीठा बंदरगाह के नजदीक गिरफ्तार किया गया. तटरक्षक बल ने बताया कि भारतीय जलक्षेत्र में मीठा बंदरगाह से 34 नॉटिकल मील पश्चिम में नौका ‘गुलसमाल’ को पकड़ लिया. इसमें […]
अहमदाबाद. तटरक्षक बल ने बुधवार को भारतीय जलक्षेत्र में घुसी एक पाकिस्तानी नौका का पीछा किया. इसमें सवार 14 मछुआरों को गुजरात के अपतटीय क्षेत्र में मीठा बंदरगाह के नजदीक गिरफ्तार किया गया. तटरक्षक बल ने बताया कि भारतीय जलक्षेत्र में मीठा बंदरगाह से 34 नॉटिकल मील पश्चिम में नौका ‘गुलसमाल’ को पकड़ लिया. इसमें सवार 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं. इन लोगों को भारतीय समुद्री क्षेत्र कानून 1981 के उल्लंघन को लेकर गिरफ्तार किया गया है. भारतीय जलक्षेत्र में मौजूद पाकिस्तानी नौका ने तटरक्षक बल के जहाज को देख कर जाल हटा लिये और भागने की कोशिश की. भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ने पाकिस्तानी नौका को चेतावनी दी. उसे रोकने के लिए चेतावनी के तौर पर हवा में पांच गोलियां चलायीं.