मनरेगा भवन में सेमिनार का आयोजन

अनगड़ा. मनरेगा भवन में गुरुवार को सेमिनार का आयोजन किया गया़ वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा में इंजीनियरों की कमी को देखते हुए गांव के युवकों को ही प्रशिक्षित कर उन्हें मनरेगा योजनाओं में इंजीनियर की भूमिका दी जा रही है़ गांव के युवक (तकनीकी रूप से प्रशिक्षित) ही योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी महती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:01 PM

अनगड़ा. मनरेगा भवन में गुरुवार को सेमिनार का आयोजन किया गया़ वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा में इंजीनियरों की कमी को देखते हुए गांव के युवकों को ही प्रशिक्षित कर उन्हें मनरेगा योजनाओं में इंजीनियर की भूमिका दी जा रही है़ गांव के युवक (तकनीकी रूप से प्रशिक्षित) ही योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी महती भूमिका निभायेंगे. मौके पर अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर बेहतर ढंग से कार्य करने पर भी चर्चा की गयी. सेमिनार में मनरेगा अंतर्गत आनेवाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. सेमिनार को बीडीओ रामबालक, प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, ओएसडी मनरेगा दीपक कुमार लाभ, आरडीडी दिवाकर झा, अभय कुमार, रविकर श्याम, रितुराज, शिवनंदन विश्वकर्मा, अस्मत परवीन, अनवर खान, शशिभूषण पाठक व सहदेव मुरमू सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version