चकमे में चहारदीवारी कार्य का शिलान्यास
बुढ़मू. प्रखंड के चकमे गांव स्थित कब्रिस्तान की चहारदीवारी कार्य का शिलान्यास गुरुवार को किया गया. शिलान्यास आजसू नेता रामजीत गंझू, प्रमुख रामेश्वर पाहन, जिपस पार्वती देवी, वार्ड सदस्य गुलाब खान एवं इदु खान ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर नुरूल होदा, रामबली राम, वसीम अकरम, गुडू खान, आशिक खान, उमेश प्रसाद, गगन साहू […]
बुढ़मू. प्रखंड के चकमे गांव स्थित कब्रिस्तान की चहारदीवारी कार्य का शिलान्यास गुरुवार को किया गया. शिलान्यास आजसू नेता रामजीत गंझू, प्रमुख रामेश्वर पाहन, जिपस पार्वती देवी, वार्ड सदस्य गुलाब खान एवं इदु खान ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर नुरूल होदा, रामबली राम, वसीम अकरम, गुडू खान, आशिक खान, उमेश प्रसाद, गगन साहू व सरफराज अहमद सहित अन्य मौजूद थे.