पिस्कानगड़ी . विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर विलिभर्स चर्च में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इनमें पर्यावरण, पौष्टिक भोजन, जीविकोपार्जन से संबंधित जानकारी दी गयी. विलिभर्स चर्च रांची डायोसियस के सचिव रेव्ह फादर आइसेक पटेल ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए. जियो और जीने दो का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. प्रिंसपल रेव्ह फादर सरोज कुमार बेसरा सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे. संचालन पास्टर रामदास ने किया. मौके पर फादर सोमनाथ होनहागा, फादर विमलेश मिंज, पास्टर सरोज कुमार, सवाल सिंह, पास्टर सुरेश किस्कू, पास्टर सामुएल चांपिया सहित अन्य मौजूद थे.
पर्यावरण रक्षा का संकल्प लें : फादर आइसेक
पिस्कानगड़ी . विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर विलिभर्स चर्च में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इनमें पर्यावरण, पौष्टिक भोजन, जीविकोपार्जन से संबंधित जानकारी दी गयी. विलिभर्स चर्च रांची डायोसियस के सचिव रेव्ह फादर आइसेक पटेल ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए. जियो और जीने दो का संदेश जन-जन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है