डॉ प्रभाकर सिंह के कामकाज करने पर रोक (पढ़ कर लगायें)
उद्यान निदेशक व राष्ट्रीय उद्यान मिशन के परियोजना निदेशक है डॉ सिंह रांची: कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रीय उद्यान मिशन के परियोजना निदेशक व उद्यान निदेशक के पद पर डॉ प्रभाकर सिंह को काम करने पर रोक लगा दी है. देवघर में फरजी काजू बगान लगाने के मामले की जांच के लिए कृषि मंत्री […]
उद्यान निदेशक व राष्ट्रीय उद्यान मिशन के परियोजना निदेशक है डॉ सिंह रांची: कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रीय उद्यान मिशन के परियोजना निदेशक व उद्यान निदेशक के पद पर डॉ प्रभाकर सिंह को काम करने पर रोक लगा दी है. देवघर में फरजी काजू बगान लगाने के मामले की जांच के लिए कृषि मंत्री व कृषि निदेशक गुरुवार को देवघर गये थे. देवघर से लौटने के बाद विभागीय अधिकारयिों को यह निर्देश दिया. जिस पर कार्रवाई करते विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत काजू का पौधा लगाया जाना था. जिस पर देवघर के गौतम ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराया था कि देवघर के जिस जमीन पर काजू लगाने की बात कही गयी है. वहां आलू की खेती हो रही है. गौतम ने इस संबंध में संबंधित संस्था को काली सूची में डालने की मांग उपायुक्त से की थी.