एनएच के पुराने व संकीर्ण पुल बदले जायेंगे

100 पुलों की योजना स्वीकृत, 150 करोड़ रुपये होंगे खर्चकुछ योजनाओं का टेंडर भी निकलाप्रमुख संवाददाता, रांचीराज्य के अंतर्गत आनेवाले राष्ट्रीय उच्च पथों के सभी पुराने व संकीर्ण पुलों को बदला जायेगा. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है. केंद्र ने करीब 100 पुलों के लिए स्वीकृति दी है. इन पुलों के निर्माण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

100 पुलों की योजना स्वीकृत, 150 करोड़ रुपये होंगे खर्चकुछ योजनाओं का टेंडर भी निकलाप्रमुख संवाददाता, रांचीराज्य के अंतर्गत आनेवाले राष्ट्रीय उच्च पथों के सभी पुराने व संकीर्ण पुलों को बदला जायेगा. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है. केंद्र ने करीब 100 पुलों के लिए स्वीकृति दी है. इन पुलों के निर्माण में करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इनमें से कुछ पुलों का टेंडर भी निकाला गया है. पथ विभाग के एनएच विंग यहां से पुराने व क्षतिग्रस्त पुलों को बदलने की योजना तैयार करके प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था. इन्हीं योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. इनमें से कई पुल आजादी से पहले के बने हैं.कहां-कहां बनेंगे पुल-रांची-डालटनगंज मार्ग (एनएच 75) पर करीब 25 पुलों का निर्माण होगा. अधिकतर पुल संकीर्ण व क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बिजुपाड़ा के आगे दो तिरछे पुलों को भी बदला जायेगा. -रांची-चाईबासा मार्ग (एनएच 75 एक्सटेंशन) पर पड़नेवाले लोहे के ब्रिज सहित सभी पुराने पुल बदले जायेंगे.-हरिहर गंज से पड़वा मोड़ (एनएच 98) के सभी पुल.-बगोदर-चतरा रोड (एनएच 100) पर भी 15 से ज्यादा पुल बदले जायेंगे.-चतरा रोड (एनएच 99) पर भी कुछ पुल काफी पुराने हैं. संकीर्ण होने की वजह से आवागमन प्रभावित होता है. इसे बदला जायेगा. लोहा व ईंट के भी हैं पुलकई जगहों पर अब भी लोहे के बने पुल हैं. चाईबासा मार्ग पर इस तरह के पुल हैं. इसके साथ ही पुराने जमाने में ईंट से बने पुल भी अब तक चल रहे हैं. ये पुल काफी कमजोर हो गये हैं. इन्हें बदल कर नये पुल बनेंगे. इस काम को डेढ़ साल के अंदर पूरा करना है.

Next Article

Exit mobile version