सांसद रामटहल ने ओवर ब्रिज व फूट ब्रिज मांगा

रेल मंत्री को पत्र दियारांची . सांसद रामटहल चौधरी ने रेल मंत्री सदानंद गौड़ा से रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए कई योजनाएं मांगी है. उनसे यहां ओवर ब्रिज, फूट ब्रिज, रेलवे लाइन आदि बनाने का आग्रह किया गया. सांसद ने कुल आठ मांगों से संबंधित पत्र रेल मंत्री को सौंपा.सांसद ने जो मांगें रखी- नामकुम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

रेल मंत्री को पत्र दियारांची . सांसद रामटहल चौधरी ने रेल मंत्री सदानंद गौड़ा से रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए कई योजनाएं मांगी है. उनसे यहां ओवर ब्रिज, फूट ब्रिज, रेलवे लाइन आदि बनाने का आग्रह किया गया. सांसद ने कुल आठ मांगों से संबंधित पत्र रेल मंत्री को सौंपा.सांसद ने जो मांगें रखी- नामकुम स्टेशन के सामने पुरुलिया रोड से बिशप वेस्टकॉट स्कूल (ब्वॉयज) तक फूट ब्रिज-टाटीसिलवे उषा मार्टिन रेलवे क्रॉसिंग के सामने ओवर ब्रिज -हटिया-राउरकेला रेलवे लाइन को डबल करें -चांडिल जंक्शन में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन व भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन रोकी जाये -सिल्ली के बांसारुली (छोटा मुरी) में रेलवे लाइन के पास फाटक के सामने ओवर ब्रिज या रेलवे लाइन के नीचे से रास्ता बनाया जाये -सोदाग के सामने रांची-राउरकेला लाइन में रेलवे के नीचे से रास्ता बनाया जाये -निर्माणाधीन रांची-कोडरमा रेलवे लाइन के नीचे कृषकों के नुकसान को देखते हुए छोटे-छोटे पुलिया बनायें-खलारी स्टेशन में झारखंड स्वर्ण जयंती का ठहराव सुनिश्चित हो

Next Article

Exit mobile version