डायवर्सन बहा, परेशानी बढ़ी

बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा -मनोहपुर स्टेट हाइव के लचरागढ़ -बानो स्थित देवनदी का जलस्तर बढ़ जाने से ग्रामीणों द्वारा निर्मित डायवर्सन बह गया. इससे कोलेबिरा -मनोहरपुर स्टेट हाइव में 16 अक्तूबर से आवागमन बंद रहा. मिली जानकारी के अनुसार देवनदी में सबेरे दस बजे के अचनाक पानी बढ़ गया. और नदी का पानी डायवर्सन के ऊपर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा -मनोहपुर स्टेट हाइव के लचरागढ़ -बानो स्थित देवनदी का जलस्तर बढ़ जाने से ग्रामीणों द्वारा निर्मित डायवर्सन बह गया. इससे कोलेबिरा -मनोहरपुर स्टेट हाइव में 16 अक्तूबर से आवागमन बंद रहा. मिली जानकारी के अनुसार देवनदी में सबेरे दस बजे के अचनाक पानी बढ़ गया. और नदी का पानी डायवर्सन के ऊपर से बहने लगा. इससे डायवर्सन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कई स्थानों में डायवर्सन को पानी की धार बहा ले गयी. इस दौरान नदी के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व ही ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से डायवर्सन का निर्माण किया. डायवर्सन बह जाने से ग्रामीणों को लाखों का तो नुकसान हुआ. कोलेबिरा स्टेट हाइवे में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. डायवर्सन निर्माण समिति के सदस्य ने बताया कि शनिवार से पहले इस मार्ग पर वाहनों का चलना कठिन है. फोटो 17 एस आई एण बानो 2

Next Article

Exit mobile version