मंत्री ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
तसवीर : राज कौशिक की यात्रियों की तसवीर : अलग से है वरीय संवाददाता रांची . रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को रांची स्टेशन का निरीक्षण किया. पार्सल गोदाम में टूटे पड़े हिस्से को वह बिफरे . उन्होंने इसे ठीक करने व साफ सफाई को बेहतर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने शाम साढ़े पांच […]
तसवीर : राज कौशिक की यात्रियों की तसवीर : अलग से है वरीय संवाददाता रांची . रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को रांची स्टेशन का निरीक्षण किया. पार्सल गोदाम में टूटे पड़े हिस्से को वह बिफरे . उन्होंने इसे ठीक करने व साफ सफाई को बेहतर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने शाम साढ़े पांच बजे से स्टेशन का निरीक्षण शुरू किया. इस क्रम में प्लेटफॉर्म पर यात्रियों से बातचीत की. टाइम टेबुल मेंटेन हो : एके सुधांशुराजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे एके सुधांशु ने कहा कि मंत्री जी सिर्फ रेलवे का टाइम टेबुल मेंटेन कर दें. हमलोगों की काफी समस्या हल हो जायेगी. यात्रियों को सुविधा मिलनी चाहिए : मंजुला जायसवालमंजुला जायसवाल ने कहा कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मिलनी चाहिए. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटे लेट है, इसकी सूचना स्टेशन पर पहुंचने के बाद मिल रही है. ट्रेन विलंब से जायेगी. इसकी सूचना पहले मिल जानी चाहिए थी. एक्सलेटर बंद हुआ सदानंद गौड़ा निरीक्षण के क्रम में एक्सलेटर पर चढ़े तो कुछ दूर जाने के बाद यह बंद हो गया. तुरंत अफरा तफरी मची. मंत्री पैदल ही आगे बढ़ गये. बाद में एक्सलेटर चलना शुरू हुआ. निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक राधेश्याम सहित अन्य अधिकारी साथ में थे. उन्होंने भोजनालय में भी जाकर खाने पीने की गुणवत्ता को भी देखा.