ट्रेनों का विलंब से चलना बरदाश्त नहीं : सदानंद गौड़ा
रांची : ट्रेनों का विलंब से चलना बरदाश्त नहीं होगा. रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा कि गुरुवार को राजधानी चार घंटे से भी अधिक विलंब से पहुंची. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों से जानकारी देने को कहा है कि […]
रांची : ट्रेनों का विलंब से चलना बरदाश्त नहीं होगा. रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा कि गुरुवार को राजधानी चार घंटे से भी अधिक विलंब से पहुंची. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों से जानकारी देने को कहा है कि ट्रेन क्यों लेट हुई और इसके लिए कौन दोषी है. उन्होंने कहा कि एक ओर हम बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे है और दूसरी ओर हालत यह है. चेन्नई के लिए नयी ट्रेन उन्होंने कहा कि राजधानी को प्रतिदिन करने पर विचार किया जायेगा. इसकी काफी मांग है. कई सांसदों से लेकर यात्री संघों ने अपनी मांगों में इसे प्रमुखता से रखा है. रांची से चेन्नई के लिए सीधी रेल सेवा त्रिवेंद्रम तक चलाने की भी मांग आयी है. इस पर भी विचार किया जायेगा. श्री गौड़ा ने कहा कि रांची स्टेशन भी बेंगलुरु की तरह नजर आयेगा. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. यहां भी कई सुविधाएं बढ़ायी जायेगी. सर्वे रिपोर्ट मांगेंगेश्री गौड़ा ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से बरवाड़ीह-डालटेनगंज-अंबिकापुर लाइन वाया रांची की सर्वे रिपोर्ट मांगी जायेगी, ताकि इस पर काम शुरू हो. उन्होंने कहा कि इसके शुरू हो जाने से मुंबई व छत्तीसगढ़ की दूरी काफी कम हो जायेगी. प्रेस मीट में महाप्रबंधक राधेश्याम, चतरा सांसद सुनील सिंह, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, सीपीटीएम सौमित्र मजूमदार, डीआरएम दीपक कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. रेलवे की ओर से विलंब नहीं हुआ : एलएम झा कंस्ट्रक्शन के सीएओ एलएम झा ने कहा कि रेलवे की ओर से यहां के प्रोजेक्ट में विलंब नहीं हुआ है.जमीन अधिग्रहण,कानून सहित अन्य समस्याओं के कारण यह विलंब हुआ है.