बैंककर्मी का प्रदर्शन (पढ़ कर लगायें)

फोटो हैरांची : बैंक इंप्लाइज फेडरेशन झारखंड के बैनर तले बैंककर्मियों ने राजभवन के समक्ष धरना दिया. यह जानकारी देते हुए महामंत्री एमएल सिंह ने बताया कि वेतन समझौता जल्द करने, बड़े एनपीए खातों की जांच, बैंकों के निजीकरण व विलय पर रोक, अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने समेत अन्य मांगों के आलोक में बैंककर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

फोटो हैरांची : बैंक इंप्लाइज फेडरेशन झारखंड के बैनर तले बैंककर्मियों ने राजभवन के समक्ष धरना दिया. यह जानकारी देते हुए महामंत्री एमएल सिंह ने बताया कि वेतन समझौता जल्द करने, बड़े एनपीए खातों की जांच, बैंकों के निजीकरण व विलय पर रोक, अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने समेत अन्य मांगों के आलोक में बैंककर्मी आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान राजेश त्रिपाठी, एसके पाठक, एलएम उरांव, प्रशांत शांडिल्य ने संबोधित किया. धरना में अभिजीत मल्लिक, केआर चौधरी, आरके सिंह, दीपक कुमार, एसडी मिश्र, एस नंदी, भवानी शंकर शर्मा, मनोज कुमार, एबी चौधरी, जे गुडि़या, एसके पांडे समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version