11 बजे तक दफ्तर में उपस्थिति नगण्य
कैप्शन संख्या 1 काटी हाजरी काटते प्रधान सहायक 10 कर्मचारी की हाजिरी काटी गयीगारू. गारू प्रखंड सह अंचल व बालविकास कार्यालय में गुरुवार को 11 बजे तक कर्मचारियों की उपस्थिति नगण्य थी. कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक कपिल देव सिंह ने तीनों कार्यालयों का निरीक्षण कर अनुपस्थिति पाये गये […]
कैप्शन संख्या 1 काटी हाजरी काटते प्रधान सहायक 10 कर्मचारी की हाजिरी काटी गयीगारू. गारू प्रखंड सह अंचल व बालविकास कार्यालय में गुरुवार को 11 बजे तक कर्मचारियों की उपस्थिति नगण्य थी. कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक कपिल देव सिंह ने तीनों कार्यालयों का निरीक्षण कर अनुपस्थिति पाये गये कर्मचारियों कि हाजिरी काट दी. मालूम हो कि प्रखंड के बीडीओ सह सीओ, सीडीपीओ अरविंद कुमार लाल के लातेहार बैठक में चले जाने की बात जान कर कई कर्मचारी कार्यालय पर ससमय नहीं आये. प्रखंड कार्यालय में 11 बजे तक लिपिक आशा मंजू नगेशिया, संतोष कुमार, फूलमनी देवी, जितेंद्र प्रसाद व अंचल कार्यालय में नाजिर नरेश राम, लिपिक मृत्युजंय सिंह, कर्मचारी संजय प्रसाद, सुद्वेश्वर राम, लखन तिर्की, अनिल कुमार समेत बालविकास परियोजना के भी कर्मी अनुपस्थित थे. इनमें राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार विगत कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं. कार्यालय में हाजिरी कटने के बाद 11:15 बजे अंचल कार्यालय में नाजिर नरेश राम, लिपिक मृत्युजंय सिंह, कर्मचारी संजय प्रसाद व प्रखंड कार्यालय में संतोष कुमार पहुंचे. कार्यालय में कर्मचारी के अनुपस्थित रहने के कारण ग्रामीणों का कार्य प्रभावित होता है. बीडीओ श्री लाल ने अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात है.