…..पत्थर का अवैध उत्खनन
गारू. गारू प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण आरक्षित वन क्षेत्र में किया जा रहा है. पत्थरों का अवैध उत्खनन कर इसमें लगाया जा रहा है. प्रखंड के पूर्वी वन क्षेत्र अंतर्गत कोटाम, सल्वे, बारीबाध, सुरकुमी, हेसवा, रूद, बारेसाड़, गोइंदी आदि जंगलों से अवैध ढंग से पत्थरों की तोड़ाई कर […]
गारू. गारू प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण आरक्षित वन क्षेत्र में किया जा रहा है. पत्थरों का अवैध उत्खनन कर इसमें लगाया जा रहा है. प्रखंड के पूर्वी वन क्षेत्र अंतर्गत कोटाम, सल्वे, बारीबाध, सुरकुमी, हेसवा, रूद, बारेसाड़, गोइंदी आदि जंगलों से अवैध ढंग से पत्थरों की तोड़ाई कर के सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे जंगलों को भारी क्षति पहुंचायी जा रही है. पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने पत्थर तोड़ाई करने वालांे पर कार्रवाई करने की बात कही.