अधिकार क्षेत्र के लेकर किन्नरों के दो गुटों में नोंक -झोंक….ओके
फोटो 5. भगतसिंह चौक पर नोंक-झोंक हुई. खूंटी. दीपावली के नेग को लेकर गुरुवार को किन्नरों के दो गुटों में घंटों तक नोंक-झोंक चली. जानकारी के अनुसार किन्नरों का एक गुट दीपावली का नेग लेने खूंटी में निकला था. तभी दूसरा गुट वहां आ धमका और खूंटी को अपना अधिकार क्षेत्र बताते हुए उनसे उलझ […]
फोटो 5. भगतसिंह चौक पर नोंक-झोंक हुई. खूंटी. दीपावली के नेग को लेकर गुरुवार को किन्नरों के दो गुटों में घंटों तक नोंक-झोंक चली. जानकारी के अनुसार किन्नरों का एक गुट दीपावली का नेग लेने खूंटी में निकला था. तभी दूसरा गुट वहां आ धमका और खूंटी को अपना अधिकार क्षेत्र बताते हुए उनसे उलझ गया. भगत सिंह चौक पर घंटों दोनों गुटों के बीच नोंक -झोंक होती रही. वहां मौजूद पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे. बाद में हटिया से आया दल फैसला मौसी जी के सामने करने की बात कह कर वहां से चला गया.