प्रखंड योजना दल का प्रशिक्षण शुरू ….ओके

फोटो :- 16 तोरपा 1 – प्रशिक्षण देते लोग 16 तोरपा 2 – प्रशिक्षण में उपस्थित योजना दल के सदस्य तोरपा. मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-2016 के बजट निरुपण के लिए चयनित प्रखंड योजना दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ. प्रशिक्षण के दौरान दल के सदस्यों को उनके कार्यों व दायित्वों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

फोटो :- 16 तोरपा 1 – प्रशिक्षण देते लोग 16 तोरपा 2 – प्रशिक्षण में उपस्थित योजना दल के सदस्य तोरपा. मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-2016 के बजट निरुपण के लिए चयनित प्रखंड योजना दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ. प्रशिक्षण के दौरान दल के सदस्यों को उनके कार्यों व दायित्वों के बारे में बताया गया. पहले दिन दल के सदस्यों को राज्य मनरेगा काउंसिल के सदस्य डॉ विष्णु राजगढि़या, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की अंजना ज्योतिका बेदिया, पीएमआरडीएफ के रवि कुमार व एपीओ माणिक कोमल खलखो ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष मायालिना तोपनो, तोरपा के प्रमुख सामड़ोम तोपनो, रनिया प्रमुख विराजमनी सुरीन, उपप्रमुख अनिल भगत, बीपीओ पे्रम सुजीत कुजूर, कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक आदि उपस्थित थे. योजना दल के सदस्य शुक्रवार को प्रखंड के डिगरी गांव में स्थल निरीक्षण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version