जनसंग्रहन के लिए एक-एक यूनिटदी जायेगी

क्रियान्वयन समिति की बैठक हुईरांची. उपायुक्त विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में गुरुवार को योजना क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसमें जनसंग्रहन के लिए मांडर, बुढ़मू, अनगड़ा प्रखंड को एक-एक यूनिट देने का अनुमोदन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि लाह उत्पादन के लिए प्रशिक्षण हेतु लाभुकों का चयन लांपुग प्रखंड से किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

क्रियान्वयन समिति की बैठक हुईरांची. उपायुक्त विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में गुरुवार को योजना क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसमें जनसंग्रहन के लिए मांडर, बुढ़मू, अनगड़ा प्रखंड को एक-एक यूनिट देने का अनुमोदन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि लाह उत्पादन के लिए प्रशिक्षण हेतु लाभुकों का चयन लांपुग प्रखंड से किया जायेगा, जिसकी एंजेंसी सहकारीता विभाग, जल संग्रहन की एजेन्सी जिला परिषद की होगी. कृषि उपकरण का वितरण एवं योजनाओं का अनुमोदन पंचायत समिति से करा कर मंगाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सांसद प्रतिनिधि जैनेंद्र कुमार, मनोज वाजपेयी, आइटीडीए जगजीत सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version