profilePicture

सवा सात बजे पहुंचा शव, उमड़ी भीड़

किशोर पांडेय शव के इंतजार में खड़े थे हजारों लोग16बीएचयू-17-एंबुलेंस से पहुंचा किशोर पांडेय का शव, 18-किशोर के आवास पर जुटे लोग.पतरातू.पतरातू में किशोर पांडेय के शव के इंतजार में सड़क पर हजारों की संख्या में लोग खड़े थे. कहीं-कहीं समर्थकों द्वारा मशाल जुलूस भी निकाला गया. शाम के लगभग 7.15 बजे गाडि़यों के काफिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

किशोर पांडेय शव के इंतजार में खड़े थे हजारों लोग16बीएचयू-17-एंबुलेंस से पहुंचा किशोर पांडेय का शव, 18-किशोर के आवास पर जुटे लोग.पतरातू.पतरातू में किशोर पांडेय के शव के इंतजार में सड़क पर हजारों की संख्या में लोग खड़े थे. कहीं-कहीं समर्थकों द्वारा मशाल जुलूस भी निकाला गया. शाम के लगभग 7.15 बजे गाडि़यों के काफिले के बीच एंबुलेंस से किशोर का शव उसके पतरातू स्थित आवास पर पहुंचा. शव के पहुंचते ही घर की महिलाएं व परिजन दहाड़ मार कर रोने लगी. किशोर के साथियों का भी बुरा हाल था. गमगीन माहौल में एंबुलेंस से शव को निकाल कर किशोर पांडेय के पैतृक घर के आंगन में रखा गया. घटना की खबर सुनने के बाद बुधवार को ही काफी संख्या में लोग जमशेदपुर कूच कर गये थे. वहां शव का पंचनामा होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद कई दर्जन गाडि़यों के बीच एंबुलेंस से शव पतरातू पहुंचा. बिरसा मार्केट, न्यू मार्केट, पतरातू ब्लॉक मोड़, शहीद भगत सिंह चौक, पतरातू बाजार, स्टेशन रोड पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात था. आज होगा अंतिम संस्कार : परिजनों ने बताया कि किशोर पांडेय के शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को स्थानीय दामोदर नद घाट पर किया जायेगा. अंतिम संस्कार में हजारों लोगों के जुटने की संभावना है. पुलिस भी अंतिम संस्कार के मौके पर विधि-व्यवस्था के लिए रणनीति बना रही थी.गुरुवार शाम तक नहीं पहुंचे थे बबलू के परिजन.किशोर के साथ मारे गये उसके बॉडीगार्ड बबलू सिंह का शव गुरुवार की देर शाम तक जमशेदपुर के टीएमसीएच में ही पड़ा था. बबलू के परिजन यहां नहीं पहुंचे थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बबलू मूल रूप से यूपी के गाजीपुर का रहने वाला था. उसके परिजन जमशेदपुर के लिए निकल चुके थे.

Next Article

Exit mobile version