अफगानिस्तान ने दो हक्कानी कमांडरों को पकड़ा
काबुल. अफगान सुरक्षाबलों ने कहा कि उसने दुर्दांत हक्कानी नेटवर्क के दो वरिष्ठ कमांडरों को पकड़ा है. अफगान एवं नाटो बलों पर हमले के पीछे इसी नेटवर्क का हाथ है. अधिकारियों ने बताया कि अफगान खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सेक्युरिटी (एनडीएस) ने मंगलवार को नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी के बेटे अनास हक्कानी को […]
काबुल. अफगान सुरक्षाबलों ने कहा कि उसने दुर्दांत हक्कानी नेटवर्क के दो वरिष्ठ कमांडरों को पकड़ा है. अफगान एवं नाटो बलों पर हमले के पीछे इसी नेटवर्क का हाथ है. अधिकारियों ने बताया कि अफगान खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सेक्युरिटी (एनडीएस) ने मंगलवार को नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी के बेटे अनास हक्कानी को अन्य कमांडर हाफिज राशिद के साथ गिरफ्तार किया. एनडीएस प्रवक्ता हसीब सिद्दीकी ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि इन दोनों गिरफ्तारियों का नेटवर्क और उसके केंद्रीय कमान पर सीधा असर पड़ेगा.’ सिद्दीकी ने बताया कि अनास का नेटवर्क के रणनीतिक फैसलों में खास हाथ रहा है और धन की व्यवस्था के लिए वह खाड़ी के देशों की अक्सर यात्रा भी करता रहा है.