दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस पर फायरिंग
मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान हुआ था गैंगरेपगोली लगने से दो जवान घायलमुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान हुए गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फुगाना गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने छतों से फायरिंग और पथराव किया. इस हमले में गोली लगने से एक सिपाही और एक होमगार्ड घायल हो गये. पथराव से पुलिस की जीप […]
मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान हुआ था गैंगरेपगोली लगने से दो जवान घायलमुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान हुए गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फुगाना गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने छतों से फायरिंग और पथराव किया. इस हमले में गोली लगने से एक सिपाही और एक होमगार्ड घायल हो गये. पथराव से पुलिस की जीप और पीएसी की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने देर रात 14 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद और सौ से सवा सौ अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसपी देहात आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बुधवार को जब पुलिस फुगाना गांव में सामूहिक बलात्कार कांड के पांच मामलों में 20 आरोपियों को गिरफ्तार करने गयी थी तभी यह घटना हुई. पिछले साल हुए मुजफ्फरनगर दंगे में फुगाना के 22 और लांक के तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप के मामले दर्ज हुए थे. पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फुगाना गयी थी. एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस गांव के दूसरे छोर पर एक आरोपी के घर दबिश देने गयी. यहां गांव के लोगों ने पुलिसवालों को घेर लिया. ग्रामीणों ने गली के बीच बुग्गी आदि खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया। एक आरोपी गिरफ्तारएसपी ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और गोलियां चलायीं, जिसमें पुलिसकर्मी अमर सिंह और होमगार्ड अबुल घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि बुधवार को अजीत नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई में दखल देने के आरोप में 14 लोगों को नामजद किया गया, जबकि 100 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.