बर्दवान : एनआइए ने 40 हथगोले बरामद किये
बर्दवान/नयी दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के एक मकान के भंडार घर से एक बोरी बरामद की जिसमें 40 हथगोले रखे हुए थे. गौरतलब है कि बीते दो अक्तूबर को बर्दवान में एक धमाका हुआ था, जिसमें बांग्लादेश के एक आतंकवादी संगठन की कथित संलिप्तता मानी जा […]
बर्दवान/नयी दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के एक मकान के भंडार घर से एक बोरी बरामद की जिसमें 40 हथगोले रखे हुए थे. गौरतलब है कि बीते दो अक्तूबर को बर्दवान में एक धमाका हुआ था, जिसमें बांग्लादेश के एक आतंकवादी संगठन की कथित संलिप्तता मानी जा रही है. एनआइए अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के जांच अधिकारियों ने जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ रेजाउल करीम नाम के एक शख्स के मकान की तलाशी ली और वहां से हथगोले बरामद किये. यह बरामदगी उस वक्त हुई जब जांच अधिकारी खागरागढ़ के पास बादशाही रोड पर माथपारा में रेजाउल के मकान की तलाशी ले रहे थे. दो अक्तूबर को खागरागढ़ में ही दुर्घटनावश धमाका हुआ था, जिसमें दो लोग मारे गये थे. रेजाउल दो अक्तूबर के धमाके के बाद से ही फरार है.