वनिता दिलायेंगी लोगों को न्याय
भारतीय-अमेरिकी महिला को अमेरिकी न्याय मंत्रालय में अहम पद20 अक्तूबर को संभालेंगी अपना प्रभार एजेंसियां, वाशिंगटनभारतीय मूल की अमेरिकी महिला वनिता गुप्ता को अमेरिकी न्याय मंत्रालय के नागरिक अधिकार प्रभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया है. अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन की शीर्ष वकील गुप्ता इस पद पर नियुक्त की जानेवाली पहली दक्षिणी एशियाई हैं. राष्ट्रपति […]
भारतीय-अमेरिकी महिला को अमेरिकी न्याय मंत्रालय में अहम पद20 अक्तूबर को संभालेंगी अपना प्रभार एजेंसियां, वाशिंगटनभारतीय मूल की अमेरिकी महिला वनिता गुप्ता को अमेरिकी न्याय मंत्रालय के नागरिक अधिकार प्रभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया है. अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन की शीर्ष वकील गुप्ता इस पद पर नियुक्त की जानेवाली पहली दक्षिणी एशियाई हैं. राष्ट्रपति बराक ओबामा आगामी महीनों में नागरिक अधिकारों के सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में स्थायी तौर पर कार्य करने के लिए गुप्ता को नामित कर सकते हैं. गुप्ता को प्रमुख उपसहायक अटॉर्नी जनरल और नागरिक अधिकारी प्रभाग की कार्यकारी सहायक अटॉर्नी जनरल बनाये जाने की घोषणा के बाद अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने कहा, वनिता ने अपना पूरा कैरियर यह सुनिश्चित करने में लगा दिया है कि हमारे देश में सभी के लिए समान न्याय का वादा पूरा हो सके. गुप्ता ने मोली मोरान की जगह ली है. वे प्रमुख उप सहायक अटॉर्नी जनरल बनेंगी. वे 20 अक्तूबर को अपना प्रभार संभालेंगी.होल्डर ने कहा, वनिता ने नागरिक अधिकार वकील के तौर एक पथप्रदर्शक की भूमिका निभायी है. उन्हें आम सहमति बनानेवाली और लोगों को जोड़नेवाली शख्सियत के रूप में भी जाना जाता है. वे मतभेदों को मिटाने और गंठबंधन बना कर प्रगति की ओर बढ़ने में दक्ष हैं. वनिता हाल के समय तक एसीएलयू में उप विधिक निदेशक थीं और संघीय एवं राज्य नीतिगत मुद्दों आव्रजन एवं आपराधिक न्याय सुधार में उनकी विशेषज्ञता है. वकील के तौर पर वनिता ने अपने करियर की शुरुआत एनएएसीपी लीगल डिफेंस एंड एजुकेशनल फंड के साथ की. एसीएलयू और एनएएसीपी लीगल डिफेंस फंड के साथ काम करने के अलावा वे न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ में कानून से जुड़े विषय पढ़ा भी चुकी हैं.