मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
बरेली. उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद-कासगंज रेलवे स्टेशनों के बीच शमशाबाद यार्ड में बुधवार देर रात केपीजीएम स्पेशल मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गये, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के रेलवे जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि भोपाल डिजीवन से बिहार कूपरी गांव खाद ले कर जा रही स्पेशल […]
बरेली. उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद-कासगंज रेलवे स्टेशनों के बीच शमशाबाद यार्ड में बुधवार देर रात केपीजीएम स्पेशल मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गये, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के रेलवे जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि भोपाल डिजीवन से बिहार कूपरी गांव खाद ले कर जा रही स्पेशल मालगाड़ी के 11 डिब्बे और दो इंजन पटरी से उतर गये, जिससे मुख्य मार्ग बाधित हो गया. इस घटना के चलते मथुरा-छपरा एक्सप्रेस और कोलकाता-आगरा कैंट एक्सपे्रस को कासगंज कानपुर के बजाय वाया टूंडला भेजा जा रहा है. फर्रुखाबाद कासगंज पैसेंजर और कासगंज शिकोहाबाद पैसेजर को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है.